दुकान में सेंधमारी कर नकदी सहित छह लाख के समान की चोरी

बीते शुक्रवार की रात चकाई चौक पर स्थित एक किराना दुकान में सेंधमारी कर 30 हजार रुपये नकदी सहित लगभग छह लाख की संपत्ति चोरों ने चुरा ली. उक्त जानकारी किराना स्टोर के मालिक कमलकांत साह ने दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 28, 2025 9:31 PM
feature

चकाई. बीते शुक्रवार की रात चकाई चौक पर स्थित एक किराना दुकान में सेंधमारी कर 30 हजार रुपये नकदी सहित लगभग छह लाख की संपत्ति चोरों ने चुरा ली. उक्त जानकारी किराना स्टोर के मालिक कमलकांत साह ने दी. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की रात वे करीब 10 बजे दुकान बंद कर चले गए थे. वहीं सुबह जब वे दुकान पहुंचे और दुकान खोला तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. वहीं दुकान के पीछे वाले दीवार में एक बड़ा सा छेद नजर आया. जहां से सेंध काटकर चोर उसी रास्ते दुकान के अंदर घुसे और छह लाख रुपये मूल्य से ऊपर का सामान चुरा कर ले गए. इसमें चावल, आटा, दाल, साबुन, तेल, चीनी सहित अन्य सामान शामिल है. वहीं पीड़ित दुकान मालिक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच की. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई. इसमें कुछ नकाबपोश लोग दुकान से चोरी कर बाहर निकलते दिखे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि इन दिनों चकाई में चोरी की घटना काफी तेजी से बढ़ी है. पिछले छह महीने से चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. कुछ का उद्भेदन भी हुआ है. मगर चोरी की घटना लगातार हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version