Home बिहार जमुई प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे पैसे, परिजनों ने जताया आक्रोश

प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे पैसे, परिजनों ने जताया आक्रोश

0
प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे पैसे, परिजनों ने जताया आक्रोश

जमुई. जमुई सदर अस्पताल की व्यवस्था व कर्मियों की कार्यशैली से आम लोगों को सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराना महंगा पड़ रहा है. दरअसल, सोमवार की शाम लखीसराय जिले के रेउटा गोपालपुर गांव निवासी भूषण कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी को परिजनों ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में भर्ती करवाया था. परिजन ने बताया कि देर रात जब प्रसव पीड़ा उठी तो ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने 1500 रुपये मांगे. कर्मियों ने कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे तब तक प्रसव नहीं कराया जायेगा. परिजनों के आग्रह पर कर्मी कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए. आखिर परिजनों के पैसे देने की बात पर स्वास्थ्य कर्मियों ने छोटा ऑपरेशन कर प्रसव कराया. इसके उपरांत फिर से पैसे की मांगने लगे. परिजनों ने सुबह पैसे देने की बात कही तो स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसूता को टांका नहीं लगाने की बात कही. परिजन ने बताया कि किसी तरह 11 सौ रुपये स्वास्थ्य कर्मियों को देने के बाद टांका लगाया गया.

साफ-सफाई के नाम पर भी लिए पैसे

प्रसूता के परिजन सोनी कुमारी ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद सफाई कर्मियों ने भी पैसे की मांगे. छह सौ रुपये लेने के बाद ही सफाई कर्मियों ने जच्चा-बच्चा की साफ-सफाई की. इतना ही नहीं नवजात को सूई देने के नाम पर भी 50 रुपये लिये गये. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के इस व्यवहार से मंगलवार की सुबह परिजन आक्रोशित हो गये और सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे. हालांकि सुरक्षा गार्ड के समझाने के बाद सभी लोग जच्चा-बच्चा को लेकर घर चली गयी.

कहते हैं प्रबंधक –

सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. उन्होंने मामले की जांच कर रात्रि ड्यूटी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव के लिए सभी तरह की सुविधा नि: शुल्क उपलब्ध है. यदि कोई स्वास्थ्य कर्मी पैसे की मांग करते हैं तो सदर अस्पताल के दीवार पर पदाधिकारी का मोबाइल नंबर लगा अविलंब फोन कर सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version