डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) दूसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रथम व द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई, जिसमे 46103 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 966 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली में 23002 परीक्षार्थी उपस्थित तो 443 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह द्वितीय पाली में 23101 परीक्षार्थी उपस्थित व 523 अनुपस्थित रहे. बताते चले कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी को शामिल होना है, जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. परीक्षा को लेकर अनुमंडलवार केंद्रों का निर्धारण किया गया है. सदर अनुमंडल में 33 पुपरी में 24 व बेलसंड में 10 केंद्र निर्धारित किया गया है. सदर अनुमंडल में निर्धारित किये गए केंद्रों में 11 केंद्र छात्रों के लिए तो 22 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है. इसी तरह पुपरी के 24 केंद्रों में 12 केंद्र छात्रों के लिए तो 12 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है. वहीं, बेलसंड के 10 केंद्रों में 8 केंद्र छात्रों के लिए तो 2 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है.
संबंधित खबर
और खबरें