दोनों पालियों में आज द्वितीय भारतीय भाषा की होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) दूसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:43 PM
an image

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) दूसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रथम व द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई, जिसमे 46103 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 966 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली में 23002 परीक्षार्थी उपस्थित तो 443 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह द्वितीय पाली में 23101 परीक्षार्थी उपस्थित व 523 अनुपस्थित रहे. बताते चले कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी को शामिल होना है, जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. परीक्षा को लेकर अनुमंडलवार केंद्रों का निर्धारण किया गया है. सदर अनुमंडल में 33 पुपरी में 24 व बेलसंड में 10 केंद्र निर्धारित किया गया है. सदर अनुमंडल में निर्धारित किये गए केंद्रों में 11 केंद्र छात्रों के लिए तो 22 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है. इसी तरह पुपरी के 24 केंद्रों में 12 केंद्र छात्रों के लिए तो 12 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है. वहीं, बेलसंड के 10 केंद्रों में 8 केंद्र छात्रों के लिए तो 2 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है.

—छात्र-छात्राओं ने कहा, ऑब्जेक्टिव ने लिया समय

सदर अनुमण्डल स्थित उच्च विद्यालय बरियारपुर व एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से गणित विषय के परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने प्रश्नपत्र को एवरेज बताया. छात्र-छात्राओं के चेहरे पर इस बात की ख़ुशी दिखी कि पूछे गए प्रश्न न तो काफी कठिन था न ही बहुत सरल. कमला बालिका उच्च विद्यालय के छात्रा शुभांजलि कुमारी ने कहा कि प्रश्न एवरेज था. कुछ सवाल तो थोड़ा कठिन था, लेकिन हल कर लिया. यह उम्मीद है कि बेहतर अंक मिलेंगे. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाजपट्टी के छात्र हिमांशु कुमार ने कहा कि परीक्षा बहुत अच्छा गया है. प्रश्न भी काफी कठिन नहीं था, जो प्रश्न आया वह पाठ्यक्रम से रहा. इसीतरह कमला बालिका उच्च विद्यालय के छात्रा मेधा शेखर झा ने कहा कि गणित के जो सवाल थे उसमे ऑब्जेक्टिव प्रश्न सॉल्व के मामले में थोड़ा टफ रहा. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाजपट्टी के छात्र किशन कुमार ने कहा कि गणित में सबसे आसान हमे ऑब्जेक्टिव लगा. काफी अच्छा प्रश्न पूछा गया. सभी प्रश्नो का हल किये. उम्मीद है बेहतर अंक मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version