सोनो. विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन सोनो के बैनर तले शाइनिंग स्टार एजुकेशनल अकेडमी सोनो में कोर मेंबर व लाइफ मेंबर को सम्मानित किया गया. कोर कपल मेंबर नरेंद्र कुमार व अंजू देवी को फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह जमुई जिला प्रभारी सीएस नीतीश कुमार ने अंगवस्त्र, सर्टिफिकेट, बैच, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कोर मेंबर धीरज वर्मा के सम्मान के बाद जिला महिला प्रकोष्ठ जमुई के नवचयनित सदस्याें का सम्मान सदस्यता प्रमाण पत्र, बैच तथा आईडी कार्ड देकर किया गया, इसमें संगीता देवी, निविता वर्णवाल, शालिनी वर्णवाल, सुभद्रा देवी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, नीलम देवी, विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, रेखा कुमारी शामिल थी. वहीं जिला टीम से बिकाश कुमार, मनकेश्वर शर्मा, अंशु कुमार वर्णवाल, दीपक कुमार वर्णवाल, नकुल कुमार वर्णवाल, प्रेमशंकर कुमार, अमर कुमार, सोमनाथ वर्णवाल, अमित कुमार गुप्ता, कल्याण जी, गौरव कुमार, सूर्यनारायण तमोली के अलावे पत्रकार सरोज कुमार दुबे सहित अन्य लोग शामिल हुए जिन्हें प्रोत्साहन प्रमाण पत्र सह मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया गया. मौके पर जिला प्रवक्ता संजय कुमार पांडेय व कामदेव सिंह भी उपस्थित थे. मौके पर लाख परिवार एक साथ जैसे मुहिम पर विशेष चर्चा हुई.
संबंधित खबर
और खबरें