जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मनीयड्डा गांव में भूमि विवाद के रंजिश में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. परिजन ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल मनियड्डा गांव निवासी रंजीत मंडल ने बताया कि मेरे बड़े भाई राजेश मंडल के साथ वर्षों से तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती बुलाया गया लेकिन पंचायत की बात मेरे बड़े भाई मानने को तैयार नहीं है. बुधवार को भी हम दोनों भाईयों के बीच उक्त जमीन को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी दौरान राजेश कुमार मंडल ने लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें