झाझा. द चैंपियन क्लब एंड स्पीड ताइक्वांडो एकेडमी झाझा के तत्वावधान में 13वीं जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन खैरा खेल भवन में किया गया. इसमें जिलेभर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी कलेक्टर नागमणि कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार सिंह, ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष श्याम चंद्र प्रसाद सिन्हा, सचिव समता राही और संयोजक अमरदेव कुमार तांती ने संयुक्त रूप से किया. खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से आई बालिका, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बालिका वर्ग में अन्नमा, सिवानी, जानवी, आराध्या, अल्का, परी, अरमा ने गोल्ड मेडल जीते. वहीं कैडेट वर्ग में सोनाली और प्रियंका, जूनियर में निशा, सधागौरव, रितु, प्रतिज्ञा और सीनियर में चाहत कैसरी ने गोल्ड अपने नाम किया. कार्यक्रम की सफलता में इंडियन रोमल ताइक्वांडो कोच रंजन भारती सहित अन्य प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें