जमुई. शिक्षा विभाग में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत डीपीओ पारस कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. पारस कुमार ने यूपीएससी में 269वां रैंक हासिल किया है. पारस कुमार को चौथे प्रयास में यह सफलता मिली है. गौरतलब है कि पारस वर्तमान में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. लगातार चार बार यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा ले चुके हैं. पारस कुमार ने बताया कि पहली बार उन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन तब वह प्रारंभिक परीक्षा भी पार नहीं कर सके थे. वर्ष 2020 में उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा लिया. इस बार उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की पर मेंस की परीक्षा में वह सफल नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने 2 साल का गैप लिया तथा वर्ष 2023 में वह तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे और इंटरव्यू तक पहुंचे थे. लेकिन उनका नाम अंतिम सूची में नहीं आया था. इस बार उन्होंने फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और सफलता हासिल की है. पारस कुमार ने कहा कि उनकी चाहत है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में ही काम करते रहें. क्योंकि शिक्षा विभाग में कार्य करने का उनका लंबा अनुभव रहा है. पारस कुमार ने यह भी बताया कि जो लोग यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, वह अपने विषय को पहचान कर उसकी तैयारी करें तथा अपने ताकत को पहचान कर तैयारी में लगे रहें तो सफलता निश्चित ही मिलेगी. पारस ने कहा कि शिक्षा विभाग में पदस्थापन के बाद तैयारी में थोड़ी मुश्किल आई थी, लेकिन अपने काम से समय निकालकर भी उन्होंने अपनी तैयारी पूरी रखी. डीपीओ ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ती थी मैं अपने काम से छुट्टी लेकर तैयारी में लग जाता था, इस तरह मैंने अपनी पढ़ाई की और लगातार लग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें