गिद्धौर. प्रखंड के प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित सप्ताह शनिवार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बाढ़ से बचाव व उससे जुड़े जोखिमों की पहचान करने की जानकारी दी. इसके साथ ही बच्चों को बाढ़ के खतरे से बचाव का मॉकड्रिल भी कराया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा में दस दस बच्चों का तीन समूह बनाया गया. समूह के बच्चों को विद्यालय और उसके आसपास जोखिमों की पहचान कर और उसे सूचीबद्ध कर विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया. विद्यालय आने और जाने के क्रम में रास्ते में किसी प्रकार का जोखिम अगर नजर आता है तो उसकी जानकारी विद्यालय में देने के लिए कहा गया. ताकि संबंधित अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्राम कचहरी, ग्राम पंचायत के मुखिया, मनरेगा के पदाधिकारी से मदद लेकर उसका समाधान निकाला जा सके. इस मौके पर संबंधित विद्यालय में विद्यालय प्रधान, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें