क्या बोले SP
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) मदन कुमार आनंद ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने टावर लोकेशन और अन्य तकनीकी छानबीन के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
मदन कुमार आनंद ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के केवट टोला निवासी विश्वनाथ कापरी पिता स्व अर्जुन कापरी, जसीडीह थाना के तिवारीडीह निवासी हरिओम दुबे पिता कैलाशपति दुबे, रखिया थाना के बालसारा कोराबांध निवासी विकास परिवाल उर्फ भाखर पिता कार्तिक परिवाल तथा देवघर नगर थाना क्षेत्र के सरदार पंडा लेन निवासी नयन शांडिल्य उर्फ मोनू पिता मोती ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कैसा मिला डॉक्टर का नंबर
एसपी ने बताया कि देवघर जेल में बंद कुख्यात अपराधी केशव दुबे एवं सौरभ परिवाल का दोस्त नीतीश झा, जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर का रहने वाला है. उसी के माध्यम से केशव दुबे के भाई हरिओम दुबे ने डॉ सूर्यनंदन सिंह का मोबाइल नंबर लिया और तीनों ने मिलकर उससे रंगदारी की मांग की. एसपी ने बताया कि जिस सिम कार्ड से रंगदारी की मांग की गयी. वह कुछ दिनों पहले ही देवघर जिला के देवपुरी थाना क्षेत्र के खारहौल गांव निवासी नीतिश सिंह पिता कन्हैया सिंह से जसीडीह स्टेशन में चोरी किया गया था.
गिरफ्तार चारों अपराधियों के विरुद्ध देवघर जिले के विभिन्न थाना में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने रंगदारी मांगने में इस्तेमाल में लाया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार, जिला आसूचना इकाई की टीम, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट