Jamui News: जमुई के डॉक्टर से 2000000 की रंगदारी मांगने वाला झारखंड से हुआ गिरफ्तार, एसपी मदन आनंद का बड़ा खुलासा

Jamui News: अपराधियों ने पहला फोन चार जून को किया था और पैसे की मांग की थी. पैसा नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद नौ जून को भी अपराधियों ने चिकित्सक को फोन किया था. इसके बाद चिकित्सक डॉ सूर्यनंदन सिंह ने जमुई सदर थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

By Paritosh Shahi | June 12, 2025 9:11 PM
an image

Jamui News: जमुई जिला मुख्यालय के सतगामा निवासी डॉ. सूर्यनंदन सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने झारखंड के देवघर और जसीडीह में छापेमारी कर इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बीते 4 जून और 9 जून को जिले के चिकित्सक डॉ सूर्यनंदन सिंह से अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.

क्या बोले SP

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) मदन कुमार आनंद ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने टावर लोकेशन और अन्य तकनीकी छानबीन के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

मदन कुमार आनंद ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के केवट टोला निवासी विश्वनाथ कापरी पिता स्व अर्जुन कापरी, जसीडीह थाना के तिवारीडीह निवासी हरिओम दुबे पिता कैलाशपति दुबे, रखिया थाना के बालसारा कोराबांध निवासी विकास परिवाल उर्फ भाखर पिता कार्तिक परिवाल तथा देवघर नगर थाना क्षेत्र के सरदार पंडा लेन निवासी नयन शांडिल्य उर्फ मोनू पिता मोती ठाकुर को गिरफ्तार किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैसा मिला डॉक्टर का नंबर

एसपी ने बताया कि देवघर जेल में बंद कुख्यात अपराधी केशव दुबे एवं सौरभ परिवाल का दोस्त नीतीश झा, जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर का रहने वाला है. उसी के माध्यम से केशव दुबे के भाई हरिओम दुबे ने डॉ सूर्यनंदन सिंह का मोबाइल नंबर लिया और तीनों ने मिलकर उससे रंगदारी की मांग की. एसपी ने बताया कि जिस सिम कार्ड से रंगदारी की मांग की गयी. वह कुछ दिनों पहले ही देवघर जिला के देवपुरी थाना क्षेत्र के खारहौल गांव निवासी नीतिश सिंह पिता कन्हैया सिंह से जसीडीह स्टेशन में चोरी किया गया था.

गिरफ्तार चारों अपराधियों के विरुद्ध देवघर जिले के विभिन्न थाना में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने रंगदारी मांगने में इस्तेमाल में लाया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार, जिला आसूचना इकाई की टीम, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version