Jamui News: किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव को सात किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंकर सिंह साइकिल पर भुट्टा, सब्जी आदि बेच कर अपने व पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी हत्या क्यों की गई पुलिस इसका पता लगा रही है. इसके लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है

By Anand Shekhar | May 5, 2024 7:16 PM
feature

Jamui News: सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव में अपराधियों ने किसान शंभू सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दिया. घटना के बाद करीब सात किलोमीटर दूर नहर में उसके शव को फेंक दिया. मृतक कुंदरी गांव निवासी 42 वर्षीय शंकर सिंह, पिता रामजी सिंह है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को यह सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के छठु धनामा गांव के समीप एक किसान का शव नहर में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण शव उठाने को लेकर विरोध कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि शंकर सिंह किसान थे और अपनी साइकिल आदि से भुट्टा, सब्जी ले जाकर गांव-गांव में घूम कर बेचने का काम करते थे. मृतक के पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को भी वह अपने घर से भुट्टा बेचने के लिये ही निकले थे. शाम हो जाने के बाद भी जब घर लौटकर नहीं आये तो हमलोग परेशान होकर खोजबीन किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

रविवार सुबह सूचना मिली कि कुंदरी गांव के समीप प्यारेपुर महादलित बस्ती के समीप नहर में एक साइकिल और चप्पल पड़ा है वहीं सड़क पर खून भी पसरा हुआ है. हम लोग जब वहां पहुंचे तब देखा कि चप्पल व साइकिल मेरे पिताजी का है. खून देखकर हमलोग काफी परेशान हो गये. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन करने लगे तभी सूचना मिली कि करीब सात किलोमीटर दूर छठू धनामा गांव के समीप नहर में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. हमलोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि मेरे पिता शंकर सिंह का शव है.

सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मारपीट और गला दबाने से उक्त व्यक्ति की हत्या हुई है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. घटना में वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जिसके द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की सहायता से जल्द ही मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी.

शव उठाने को लेकर पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

कुंदरी गांव निवासी शंकर सिंह का शव को घटनास्थल से उठाने को लेकर पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था. लोग त्वरित कार्रवाई करने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे, कड़ी धूप के बावजूद भी बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर डटे थे.

पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन उनके उपर कोई असर नहीं हो रहा था. इसके बाद पुलिस के द्वारा एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा साक्ष्य लेकर छानबीन करने के बाद लोगों ने शव को ले जाने दिया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान पुलिस को करीब छह घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.

जमीनी विवाद से भी जुड़ सकते हैं तार

किसान शंकर सिंह की हत्या किस कारण से हुई है इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बताया कि हम लोगों को किसी के साथ कोई भी विवाद नहीं है और ना ही किसी से दुश्मनी है. ऐसे में हत्या क्यों की गई यह तो स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. परंतु मृतक के पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि शंकर सिंह का एक जमीनी विवाद अपने ही परिवार के लोगों के साथ चल रहा है. हम लोगों को अपने हिस्से की जमीन नहीं मिली है, इस कारण से परिवार में ही तनाव की स्थिति है और लगातार लड़ाई-झगड़े होते रहता है. उन्होंने आशंका जताया कि संभवत: जमीनी विवाद में ही उसके पिता की हत्या को अंजाम दिया गया है.

घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कुंदरी-सनकुरहा मार्ग

शंकर सिंह का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गयी. शुरुआत में इसे जातीय संघर्ष में हत्या के रूप में देखा जा रहा था. इसकी भनक मिलते ही पुलिस काफी एक्टिव हो गयी और घटनास्थल के समीप बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया. पुलिस पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया था. घटना को लेकर स्थानीय लोग भी चुप्पी साधे हुए थे, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में यह मामला धीरे-धीरे जमीनी विवाद की तरफ रुख करने लगा. पुलिस की कई टीमें लगातार पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

दो सप्ताह पहले की थी बेटी की शादी

स्थानीय लोगों के अनुसार शंकर सिंह ने दो सप्ताह पहले ही अपनी बेटी की शादी की थी. 18 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी मंजोष गांव में हुई थी. जिसके बाद परिवार में खुशियों का माहौल था. लेकिन शंकर सिंह की हत्या के बाद खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया है. शंकर सिंह के परिवार में एक पुत्री और दो पुत्र है. इसमें पुत्री की अभी हाल में ही शादी की गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी, पुत्र, पुत्री सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के परिजन मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. गला दबाने और मारपीट किये जाने से शंकर सिंह की हत्या हुई है. हम लोग छानबीन कर रहे हैं. जल्दी ही मामले का अनुसंधान कर इसमें संलिप्त सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

सतीश सुमन, एसडीपीओ जमुई
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version