Jamui News: हेल्लो… 2000000 दो नहीं तो उड़ा देंगे, जमुई में डॉक्टर से फोन कर अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी
Jamui News: मामला सामने आने के बाद डॉक्टर दहशत में हैं. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पीड़ित चिकित्सक की ओर से जमुई टाउन थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है. जमुई टाउन थाना द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. SDPO ने कहा कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की तकनीकी और प्रोफेशनल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.
By Paritosh Shahi | June 10, 2025 4:01 PM
Jamui News: जमुई जिले के एक नामी-गिरामी डॉक्टर से अपराधियों ने फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने की सूरत में अपराधियों ने चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर चिकित्सक के द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार जमुई के एक सर्जन से अपराधियों ने फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी है.
देवघर जेल से बोल रहा हूं
बताया जाता है कि बीते 4 जून को करीब 2 बजे पीड़ित डॉक्टर एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम परिहस्त बताया और कहा कि वह देवघर जेल से बोल रहा है. अपराधी ने चिकित्सक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह डॉक्टर को जान से मार देगा. मामला सामने आने के बाद चिकित्सक ने बीते 4 जून को SP मदन कुमार आनंद से मिलकर मामले की शिकायत की थी.
घटना के बाद जिस नंबर से फोन आया था उसे पर फोन करने पर वह नंबर बंद पाया गया. 5 दिन बाद 9 जून को दोबारा चिकित्सक को अपराधियों ने फोन किया. बीते 9 जून को दिन के करीब 12:45 बजे उसी नंबर से चिकित्सक को फोन आया, लेकिन डर के मारे चिकित्सक ने फोन नहीं उठाया. दोबारा फोन आने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मंगलवार सुबह चिकित्सक के द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .