Jamui News : जमुई. सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और कर्मियों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. सदर अस्पताल से अक्सर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने का मामला सामने आता रहता है. लेकिन सदर अस्पताल में पदस्थापित फिजियोथेरेपिस्ट, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों से एक कदम आगे निकलते अपनी उपस्थिति पंजी में ही छेड़छाड़ कर रहे हैं. और तो और वरीय पदाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित करने के बाद उसे दूसरे पेन से सीएल बना दिया जाता है. बताया जाता है कि फिजियोथेरेपी सेंटर में फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार भानु शायद ही सदर अस्पताल आते है और जब भी आते हैं तो अपनी सभी उपस्थिति बनाकर चलते बनते हैं. जबकि राजीव कुमार भानु दी प्रतिदिन अस्पताल में ड्यूटी लगी है. उनका कार्य यह है कि सदर अस्पताल में आने वाले वृद्ध जो नस रोग एवं हड्डी रोग से पीड़ित हैं उनकी फिजियोथेरेपी करना. लेकिन राजीव कुमार भानु के अक्सर अस्पताल से गायब रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इन सब से विभाग अनजान बना हुआ है और कर्मी इसका फायदा उठा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें