
जमुई. सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था की कमान जीविका दीदी ने संभाल लिया है. शुक्रवार को जीविका दीदी द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष ओपीडी, प्रसव कक्ष सहित पूरे अस्पताल परिसर का साफ सफाई पूरी मुस्तैदी के साथ किया. बताते चलें कि डीएचएस के माध्यम से नयी टेंडर प्रक्रिया के तहत सदर अस्पताल के साफ सफाई का जिम्मा बीते 16 जुलाई से जीविका दीदी को सौंप दिया गया था. लेकिन पूर्व से सदर अस्पताल की साफ-सफाई का काम कर रहे सफाई कर्मी विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. साथ ही दो दिनों तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी सहित अन्य जगहों पर गंदा कचरा फैलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये थे. इस दौरान सदर अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सफाई कर्मियों का दो दिनों तक विरोध प्रदर्शन के कारण सदर अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. गुरुवार की देर शाम सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय द्वारा सफाई कर्मियों को समझा-बूझाकर विरोध प्रदर्शन को खत्म करवाया गया और शुक्रवार से सदर अस्पताल की साफ सफाई पूर्ण रूप से जीविका दीदी को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है