जमुई. मेरा युवा भारत जमुई की ओर से जन जागृति युवा क्लब अमरथ के माध्यम से शनिवार को प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, महादेवसिमरिया में कारगिल विजय मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भाषण प्रतियोगिता, पौधारोपण एवं संविधान की शपथ के साथ हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मौजूद रहे. अन्य लोगो में अमरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश दास, सोनी सचदेव, ममता कुमारी और बंटी कुमारी शामिल रहीं. मंच संचालन जन जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर सदस्य शिवेंद्र पांडेय ने किया. शिवेंद्र पांडेय ने कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करते हुए युवाओं को ‘मेरा युवा भारत’ योजना से जुड़ने और mybharat.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हर युवा को इसके लिए आगे आना चाहिए. भाषण प्रतियोगिता में करीब 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान मनमोहन कुमार, द्वितीय स्थान विशाखा कुमारी और तृतीय स्थान आदर्श कुमार ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया. इस कार्यक्रम की अगुवाई पुरुषोत्तम पांडेय ने की, वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए देशभक्ति, राष्ट्रसेवा और कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें