जमुई. जिला मुख्यालय की रहने वाली लक्ष्मी भार्गव ने एक बार फिर मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना नाम किया है. लक्ष्मी ने दिल्ली में आयोजित मिस फेस ऑफ इंडिया का टाइटल अपने नाम कर लिया है. दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य और शहरों से दो दर्जनों से भी अधिक मॉडल ने हिस्सा लिया था. जिसमें सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मी ने यह टाइटल अपने नाम किया है. गौरतलब है कि लक्ष्मी भार्गव जमुई जिला मुख्यालय की रहने वाली है और बचपन से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम बनाना चाहती हैं. अभी हाल ही में बीते मई महीने में भी लक्ष्मी ने दिल्ली में आयोजित हुए मिस साउथ एशिया यूनिवर्स 2025 के प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले लक्ष्मी ने लखनऊ में आयोजित मिस टीन इंडिया सुपर मॉडल का खिताब भी अपने नाम किया था. वर्ष 2021 में लक्ष्मी ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेस्ट स्माइल अवार्ड जीता था. फरवरी 2022 में उन्होंने बेस्ट पर्सनैलिटी का अवार्ड अपने नाम किया था. लक्ष्मी ने कहा कि वह एक्टर बनना चाहती है और अपने इसी सपने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रही है. लक्ष्मी की सफलता के बाद उनके परिजनों में खुशियों का माहौल है. लक्ष्मी अब तक एक दर्जन से भी अधिक खिताब अपने नाम कर चुकी है. टाइटल अपने नाम करने के बाद लक्ष्मी भार्गव ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की ओर भगवान से आशीर्वाद लिया. लक्ष्मी ने कहा कि वह अपने करियर को लेकर काफी मेहनत करती हैं. जॉब करने के बावजूद वह समय निकालकर अपने लक्ष्य के पीछे प्रयासरत रहती हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन रात मेहनत कर रही है, ताकि उनका सपना पूरा हो सके. उन्होंने यह भी बताया कि जमुई जैसे इलाके में मॉडलिंग के क्षेत्र में लड़कियों को कई तरह की सुविधा नहीं मिल पाती. लेकिन उनकी चाहत है कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कर सके, ताकि आने वाले समय में जमुई सहित पूरे बिहार से बड़ी संख्या में लड़कियां मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें.
संबंधित खबर
और खबरें