विधिक जागरूकता शिविर में अपने अधिकारों से अवगत हुईं महिलाएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को सदर प्रखंड की भछियार पंचायत के वार्ड नंबर 26 में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 3, 2025 6:25 PM
an image

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को सदर प्रखंड की भछियार पंचायत के वार्ड नंबर 26 में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का मुख्य विषय महिलाओं के लिए बिहार सरकार की पीड़ित प्रतिकर योजना रहा. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विवेक कुमार और अधिकार मित्र/पीएलवी स्मिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान लोगों को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध से संबंधित कानून और बिहार सरकार की ओर से संचालित पीड़ित प्रतिकर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. संचालकों ने बताया कि हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या जैसे मामलों में पीड़िता या उसके परिवार को सरकार की ओर से प्रतिकर राशि दी जाती है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस राशि को दिलाने के लिए सरकार से समन्वय स्थापित करता है. साथ ही महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है. शिविर में बताया गया कि कोई भी महिला विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए प्राधिकार कार्यालय, अपने क्षेत्र के अधिकार मित्र या पैनल अधिवक्ता से संपर्क कर सकती है. सभी प्रकार की विधिक सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क हैं. इस मौके पर नालसा एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर चल रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम की भी जानकारी दी गयी. इस अभियान के तहत प्रशिक्षित मध्यस्थ की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति से वादों का निष्पादन सुलह-वार्ता के जरिए किया जाता है. शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणों ने भाग लिया और विधिक जानकारी से लाभान्वित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version