जमुई. जिले में एक सप्ताह के भीतर एक और महिला का रिश्ते में भतीजे से विवाह करने का मामला सामने आया है. इस बार मामला सदर प्रखंड के भाटचक गांव में सामने आया है. जहां तीन बच्चों की मां ने अपने ही गोतिया के युवक से शादी कर ली और अपने बच्चों को लेकर फरार हो गयी. महिला ने इस शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और खुद की सुरक्षा की मांग भी की है. जानकारी के अनुसार, गिद्धौर प्रखंड के मोहाली गढ़ की युवती की शादी करीब सात वर्ष पहले भाटचक में हुई थी. उसे तीन बेटे भी हैं. लेकिन पिछले तीन वर्षों से महिला का प्रेम संबंध अपने ही गोतिया के भतीजे से चल रहा था. गुरुवार को दोनों ने गांव के ही एक बांस की झोपड़ी में सिंदूरदान कर विवाह कर लिया. शादी के बाद उन्होंने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.वीडियो में दोनों यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और इस रिश्ते में किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गयी है. वीडियो में दोनों यह भी कहते दिख रहे हैं कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए लड़की के माता-पिता जिम्मेदार होंगे. इधर, महिला के पहले पति स्टेशन रोड पर ऑटो मैकेनिक का काम करता है. गौरतलब है कि ठीक सात दिन पहले भी सदर प्रखंड क्षेत्र में एक बच्ची की मां ने अपने भतीजे से शादी कर ली थी. उक्त मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिकेरिया गांव में सामने आया था, जहां एक महिला ने अपने पति और बच्ची को छोड़कर रिश्ते में लगने वाले भतीजे से शादी कर ली थी.
संबंधित खबर
और खबरें