सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बुधवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक शंकर राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. बैठक में महासभा के दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज समेत समस्त अति पिछड़ी जातियों के हित में केंद्र सरकार रोहिणी आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू करे. उन्होंने कहा कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर पूरे जनकल्याण योजनाओं का लाभ समाज के लोगों तक पहुंचाने में महासभा अपना सक्रिय योगदान देगी. बैठक में गया जी जिला के लटुआ थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की गयी और सरकार से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गयी. बैठक में सहदेव चंद्रवंशी, अरुण राम चंद्रवंशी, अशोक कुमार चंद्रवंशी, इंद्रदेव राम, राजकुमार राम, शांति देवी, राधे राम, मंटू कुमार, पारस राम, सन्नी देव, धीरज चंद्रवंशी, सूरज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें