जमुई. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष धर्मचंदन रजक उर्फ डीसी रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा की गयी. जिला संरक्षक निरंजन कुमार ने संगठन की वर्तमान स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि सदस्यता अभियान को गति देने की आवश्यकता है और संगठन के नाम से बैंक खाता खोलना भी अनिवार्य हो गया है, ताकि वित्तीय पारदर्शिता बनी रहे. महासंघ के जिला सचिव अवधेश कुमार तांती ने प्रखंड स्तर पर संगठन के विस्तार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि जिन प्रखंडों में अभी तक महासंघ कमिटि गठित नहीं हुई हैं, वहां जल्द-से-जल्द कमेटी का गठन किया जाये. जिलाध्यक्ष डीसी रजक ने शिक्षा विभाग में व्याप्त समस्याओं को गंभीरता से उठाया. उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष से आग्रह किया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करें. महासंघ के सक्रिय सदस्य मनोज कुमार और रिखी राज सिंह ने जिले में महासंघ का स्थायी कार्यालय स्थापित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इससे संगठन की गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी विभाग में कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या होती है, तो लिखित रूप से महासंघ को सूचित करें, महासंघ के द्वारा उनके पक्ष में हर संभव कदम उठाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही. सभी ने यह संकल्प लिया कि गोपगुट महासंघ को जिला स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें