झाझा रेल नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी सह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो डॉ केदार मंडल ने झाझा रेलवे नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:34 PM
an image

झाझा. थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी सह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो डॉ केदार मंडल ने झाझा रेलवे नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में प्रो मंडल ने कहा है कि झाझा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल किया जाये. झाझा रेल के पास पर्याप्त जमीन है. यहां रेल पहिया फैक्ट्री, कोच फैक्ट्री, कोच मेंटेनेंस और रेल से जुड़े अन्य प्रशिक्षण केंद्र खोला जाये. उन्होंने नये ओवर ब्रिज का जल्द विस्तार कर पूरा करने, प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की भी मांग की. पत्र में उन्होंने कहा है कि झाझा से गिरिडीह रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू हो. इंडियन इंस्टिट्यूट का जीर्णोद्धार किया जाये और वहां एक पुस्तकालय रेल कर्मियों और जनता के लिए खोला जाये. स्टेशन क्लब का जीर्णोद्धार किया जाये और इसका विस्तार नूतन टॉकीज तक किया जाये. रेलवे रिजर्वेशन काउंटर शाम तक खोला जाए. इसके अलावा वंदे भारत, पटना- हावड़ा कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव की भी मांग की है. डॉ केदार मंडल ने कहा कि पत्र लेने के बाद डीआरएम श्री चौधरी ने भरोसा देते हुए कहा कि आपकी मांगों पर गौर किया जायेगा और प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान भी होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version