लगातार बारिश के कारण मेमूरैक का मेंटेनेंस हुआ प्रभावित

लगातार बारिश होते रहने के कारण मेमुकार शेड में आये कई रैक का मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो पाया. बारिश होते रहने के कारण डक में अत्यधिक जल जमाव हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 2, 2025 9:41 PM
an image

झाझा. लगातार बारिश होते रहने के कारण मेमुकार शेड में आये कई रैक का मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो पाया. बारिश होते रहने के कारण डक में अत्यधिक जल जमाव हो गया. इससे रेलवे कर्मचारियों को रैक के मेंटेनेंस में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि डक से पानी निकासी के लिए कोई सुविधा नहीं मिलने पर कैरेज एंड वैगन यान से मोटर पंप लाया गया. जिससे डक में जमा पानी की निकासी की गयी. इसमें कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ा. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि डक 5 फीट गहरा है. इसमें ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए इलेक्ट्रिक वायर ही लगा हुआ है. जिससे पानी में करेंट आने का खतरा हमेशा बना हुआ रहता है. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि जान जोखिम में डालकर हमलोगों ने रविवार को झाझा से खुलने वाली देवघर तक जाने वाली गाड़ी को किसी तरह से मेंटेनेंस कर पाया. अत्यधिक परेशानी होने के कारण हमलोगों ने किसी तरह मेंटेनेंस कार्य कर पाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version