
झाझा. थाना क्षेत्र के चांदमारी मैदान के समीप दो उच्चका एक ऑटो चालक का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. हो-हल्ला होने पर राहगीरों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसे लेकर ऑटो चालक बटिया थानाक्षेत्र के कुसेया गांव निवासी मो बसीर ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मैं चांदवारी मैदान के समीप अपने ऑटो में सवारी बैठा रहा था. तभी चरघरा पासवान टोला निवासी नीरज कुमार मेरे हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गया. हो-हल्ला करने पर लोगों ने उसे पकड़ा. उसने मोबाइल अपने सहयोगी भोला यादव को दे दिया. जो मोबाइल लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है