योगापट्टी. नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के एक युवक की लौरिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद उसके घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य इद्रिश अंसारी के 22 साल के पुत्र सैफ अली अंसारी की मौत शुक्रवार को लौरिया थाना क्षेत्र के चटकल चौक के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी. जानकारी के अनुसार सैफी की शादी इसी वर्ष्स नवंबर में होनी थी. शुक्रवार के दिन उसका होने वाला साला रेयाजुदिन अंसारी उसके घर सेमरी आया था, उसी को बाइक से उसके घर लौरिया के विशुनपुरवा गांव छोड़कर वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना हो गई. सैफ अली अंसारी पांच बहन व पांच भाई में बड़ा भाई था.
संबंधित खबर
और खबरें