14 साल पहले हुई थी महिला की शादी
बरहट थाना क्षेत्र की पीड़िता की शादी 14 साल पहले हुई थी और वह तीन बच्चों की मां है. कुछ महीने पहले गांव के ही सोनू नामक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई. जब पति को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने महिला को पीटा. इसके बाद प्रेमी सोनू ने महिला को भागने के लिए उकसाया और 9 मार्च को दोनों घर छोड़कर देवघर पहुंचे.
महिला को दलाल से 3 लाख में बेचा
लेकिन वहां सिर्फ धोखा इंतजार कर रहा था. देवघर में 2 दिन ठहराने के बाद सोनू ने महिला को 3 लाख में एक दलाल को बेच दिया. इसके बाद महिला को दुमका के रेड लाइट एरिया में लाकर डाल दिया गया. वहां उसके सारे गहने छीन लिए गए और उसे मजबूरी में जिंदगी काटने पर मजबूर कर दिया गया.
कस्टमर ने पुलिस को दी सूचना
15 अप्रैल को एक कस्टमर रोहित (नाम बदलकर) उसके पास आया. महिला ने रोते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई. यह सुनकर उस युवक का दिल पसीज गया. उसने तुरंत दुमका और जमुई पुलिस को सूचना दी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में महिला को बरामद किया गया.
बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कोर्ट में 164 के बयान के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान आरोपी प्रेमी और दलाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
Also Read: CM नीतीश को पसंद है पटना के इस रेस्टोरेंट का डोसा, कई बड़े नेता भी चख चुके हैं यहां का स्वाद