तीन बच्चे की मां को प्रेमी ने 3 लाख में बेचा, मसीहा बन रेड लाइट एरिया पहुंचा कस्टमर ने परिवार से मिलाया

Bihar News: बिहार के जमुई की एक शादीशुदा महिला को उसका प्रेमी पहले प्यार के जाल में फंसा कर घर से भगाया, फिर उसे तीन लाख रुपये में रेड लाइट एरिया में बेच दिया. 30 दिनों तक नरक जैसी जिंदगी जीने के बाद एक कस्टमर की मदद से महिला को आज़ादी मिली. पढ़िए पूरी कहानी...

By Abhinandan Pandey | April 17, 2025 9:40 AM
an image

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक शादीशुदा महिला को उसका प्रेमी पहले घर से भगा ले गया और फिर झारखंड के दुमका जिले के रेड लाइट एरिया में 3 लाख रुपये में बेच डाला. लेकिन 30 दिन बाद उसी अंधेरे में एक उम्मीद की किरण आई. एक कस्टमर, जिसने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए महिला को नरक जैसी जिंदगी से बाहर निकाला.

14 साल पहले हुई थी महिला की शादी

बरहट थाना क्षेत्र की पीड़िता की शादी 14 साल पहले हुई थी और वह तीन बच्चों की मां है. कुछ महीने पहले गांव के ही सोनू नामक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई. जब पति को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने महिला को पीटा. इसके बाद प्रेमी सोनू ने महिला को भागने के लिए उकसाया और 9 मार्च को दोनों घर छोड़कर देवघर पहुंचे.

महिला को दलाल से 3 लाख में बेचा

लेकिन वहां सिर्फ धोखा इंतजार कर रहा था. देवघर में 2 दिन ठहराने के बाद सोनू ने महिला को 3 लाख में एक दलाल को बेच दिया. इसके बाद महिला को दुमका के रेड लाइट एरिया में लाकर डाल दिया गया. वहां उसके सारे गहने छीन लिए गए और उसे मजबूरी में जिंदगी काटने पर मजबूर कर दिया गया.

कस्टमर ने पुलिस को दी सूचना

15 अप्रैल को एक कस्टमर रोहित (नाम बदलकर) उसके पास आया. महिला ने रोते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई. यह सुनकर उस युवक का दिल पसीज गया. उसने तुरंत दुमका और जमुई पुलिस को सूचना दी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में महिला को बरामद किया गया.

बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कोर्ट में 164 के बयान के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान आरोपी प्रेमी और दलाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Also Read: CM नीतीश को पसंद है पटना के इस रेस्टोरेंट का डोसा, कई बड़े नेता भी चख चुके हैं यहां का स्वाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version