
चंद्रमंडीह . भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह चकाई प्रखंड अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के चरका गांव निवासी जयप्रकाश दास का असामयिक निधन बुधवार की रात्रि में रांची के रिम्स अस्पताल में हो गया. वे लगभग 65 वर्ष के थे. उनके निधन से चकाई में शोक की लहर दौड़ गयी है. वे 2014 में भाकपा माले के टिकट पर जमुई लोकसभा से प्रत्याशी भी रह चुके थे. उनके निधन की खबर सुनकर भाकपा माले के जमुई जिला सचिव काॅमरेड शंभूशरण सिंह, चकाई प्रखंड सचिव काॅमरेड मनोज कुमार पांडेय, युवा नेता बाबु साहब सिंह, आदिवासी किसान नेता काॅमरेड कालू मरांडी समेत दर्जनों माले नेता उनके पैतृक गांव चरका गांव पहुंचे तथा पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर एवं पार्टी का झंडा देकर अंतिम विदाई दी. मौके पर काॅमरेड मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि काॅमरेड जयप्रकाश दास जनता एवं पार्टी के प्रति समर्पित थे. मौके पर बासुदेव हांसदा, मो सलीम, अजीम अंसारी, मतला मरांडी, जयनारायण बेसरा, किशोर किस्कू, खुबलाल राणा, दशरथ दास, फुचन टूडू समेत बड़ी तादाद में विभिन्न गांवों के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है