रायपुरा मुसहरी टोला में पड़ोसी के हमले में कई घायल

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | July 4, 2025 6:24 PM
feature

भवानीपुर .भवानीपुर थानाक्षेत्र के रायपुरा मुसहरी टोला वार्ड संख्या 4 में आपसी विवाद में पड़ोसी ने हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को घायल कर दिया. घायलों में बिजेंदर ऋषि, रामपरी देवी आदि शामिल हैं. इसमें पड़ोसी संतोष ऋषि सहित सात लोगों को आरोपित किया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया आवेदन मिला है . कांड संख्या 190/ 25 दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेदारी पुअनि विकास कुमार को दी गयी है. जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. इधर, घायल ने बताया उक्त सभी व्यक्तियों ने मेरे घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को लाठी डंडा एवं हथियार से लैस होकर बुरी तरीका से मारपीट करते हुए गहरी अंदरूनी चोट पहुंचाई .रामपरी देवी के सिर में जोरदार लाठी से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्य घायल हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने 1लाख 50 हजार रुपया घायलावस्था में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version