एसडीपीओ ने गिरफ्तार नक्सली के बारे में दी जानकारी
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि खड़गपुर थाना व बौसी थाने में दर्ज मामले में शामिल जेबी जोन के नक्सली बांका का पूर्व एरिया कमांडर नरेश रविदास उर्फ पाताल के अपने घर तेलियाडीह में आने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष संजय सिंह, सअनि मुकेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस बल की एक टीम बनायी गयी. गठित टीम ने तेलियाडीह गांव मे नरेश रविदास के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार नक्सली पर कई थानों में मामला दर्ज
एसडीपीओ ने बताया हवेली खड़गपुर के भीमबांध मुख्य मार्ग पर वर्ष 2005 मे हुए नक्सली हमले में मुंगेर के तत्कालीन मुंगेर एसपी केसी सुरेद्र बाबू की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही बांका जिले के बौसी में वर्ष 2008 में मुखिया सहित पांच लोगों की हत्या को अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि उस समय झाझा रेल कांड के अलावा कई ऐसे संगीन मामले हुए थे, जिसमे उसकी संलिप्तता हो सकती है. इसके लिए फिलहाल हम लोग गिरफ्तार नक्सली गहन पूछताछ कर रहे है.
विस्फोट में एसपी सहित छह जवानों की हुई थी मौत
वर्ष 2005 में मुंगेर जिले के तत्कालीन एसपी केसी सुरेद्र बाबू के नेतृत्व में जमुई-मुंगेर सीमा रेखा पर भीमबांध के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. तभी पहले से घात लगाये नक्सली कमांडर ने अपने सहयोगियों के साथ उनकी गाड़ी को बारूदी सुरंग लगाकर विस्फोट कर उड़ा दिया था. इसमे एसपी समेत छह पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
Also Read: Bihar News: बारिश में खेल रहे थे पांच दोस्त, भीगने के बाद गंगा में गए थे नहाने, दो बच्चे अभी तक लापता