सोनो. बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को सोनो किसान भवन के सभागार में हुई. विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों व समस्याओं की पहचान कर उसके समाधान के लिए बनी इस समिति की महत्वपूर्ण बैठक में लापरवाही साफ झलक रही थी. दीवार पर बीस सूत्री कार्यक्रम के कार्यान्वयन समिति की बैठक का बैनर न लगाकर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का बैनर लगा हुआ था. बैठक के दौरान जब समिति के सदस्य राजपुर निवासी चंदन कुमार सिंह ने पदाधिकारियों का ध्यान इस बैनर की ओर आकृष्ट कराया तब आनन फानन में बैनर को हटाया गया. लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष सह उक्त समिति के सदस्य चंदन सिंह ने निराशा व्यक्त करते हुए पानी की मांग की तब पानी उपलब्ध कराया जा सका. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सदस्यों के उठाये मुद्दों पर पदाधिकारी टाल मटोल करते नजर आये. सामाजिक आर्थिक विषमताओं को दूर करते हुए आय असमानता को कम करके हर क्षेत्र में विकास की पहुंच को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बने बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में सदस्य ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा और क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेवा पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि इनमें सुधार की जरूरत है. वहीं सदस्यों ने पीएचईडी और आइसीडीएस के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की.
संबंधित खबर
और खबरें