Home बिहार जमुई पड़ोसियों ने वार्ड सदस्य को पीटकर किया घायल

पड़ोसियों ने वार्ड सदस्य को पीटकर किया घायल

0
पड़ोसियों ने वार्ड सदस्य को पीटकर किया घायल

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में पड़ोसियों ने घर में घुसकर वार्ड सदस्य को पीटकर घायल कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस द्वारा घायल वार्ड सदस्य को इलाज के लिये सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया. घायल वार्ड सदस्य रामप्रवेश महतो ने बताया कि मेरे पड़ोसी दामोदर रावत, शिवम कुमार, बसंत कुमार व रूपेश कुमार बेवजह घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा, इससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version