Home बिहार सुपौल मताधिकार का उपयोग करना हम सभी का दायित्व : डीएम

मताधिकार का उपयोग करना हम सभी का दायित्व : डीएम

0
मताधिकार का उपयोग करना हम सभी का दायित्व : डीएम

– निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने ली विभागीय पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक सुपौल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देना था. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया 25 जून 2025 से प्रारंभ की जा चुकी है. इस अभियान के तहत गणना प्रपत्र (भरने एवं पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे स्वयं अपना गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से भरें और अपलोड करें, साथ ही अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों से भी यह कार्य कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह कार्य लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. बैठक में बताया गया कि जिन कर्मियों को अब तक बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र नहीं मिला है, वे इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं अपलोड कर सकते हैं. यदि किसी को ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई कठिनाई आती है, तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय, सुपौल या संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से वंचित न रह जाए. लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे इस अभियान को प्राथमिकता पर रखें और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों की पूर्ति करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version