पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि चंदन पासवान एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन करता था, जो रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों को वाहन में बैठाकर सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करता था. लूट के बाद वह यात्रियों को वहीं छोड़ कर फरार हो जाता था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा
चंदन पासवान के खिलाफ जमुई, नालंदा और झारखंड के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं. जमुई जिले के मलयपुर, सिकंदरा, सोनो और जमुई थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं. इन मामलों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और संगठित आपराधिक गतिविधियों की गंभीर धाराएं शामिल हैं. झारखंड के भी कुछ जिलों में उसके खिलाफ लूट और छिनतई के मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने बताया कि चंदन पासवान की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा ताकि शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके. फिलहाल पुलिस चंदन पासवान से पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट