50000 का इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार, बिहार से झारखंड तक फैला था आतंक

Jamui News: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पचास हजार रुपये का इनामी और लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी चंदन पासवान आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जमुई पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

By Paritosh Shahi | May 4, 2025 4:28 PM
an image

Jamui News: जमुई पुलिस को सूचना मिली थी कि नालंदा के बेलसर निवासी चंदन पासवान (पिता कृष्णा पासवान) जमुई-मलयपुर सीमा क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. 3 मई की रात लगभग 11:00 बजे जमुई-लखीसराय बॉर्डर के एक मोड़ से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान चंदन पासवान के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन मिला.

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि चंदन पासवान एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन करता था, जो रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों को वाहन में बैठाकर सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करता था. लूट के बाद वह यात्रियों को वहीं छोड़ कर फरार हो जाता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा

चंदन पासवान के खिलाफ जमुई, नालंदा और झारखंड के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं. जमुई जिले के मलयपुर, सिकंदरा, सोनो और जमुई थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं. इन मामलों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और संगठित आपराधिक गतिविधियों की गंभीर धाराएं शामिल हैं. झारखंड के भी कुछ जिलों में उसके खिलाफ लूट और छिनतई के मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने बताया कि चंदन पासवान की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा ताकि शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके. फिलहाल पुलिस चंदन पासवान से पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version