एनएमओपीएस डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम सागर का आज जमुई आगमन, पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मिलेगी नई गति : जिलाध्यक्ष

एनएमओपीएस डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक व बिहार प्रभारी प्रेम सागर का बुधवार को जमुई आगमन तय है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 24, 2025 7:26 PM
feature

जमुई. एनएमओपीएस डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक व बिहार प्रभारी प्रेम सागर का बुधवार को जमुई आगमन तय है. जानकारी देते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष डीसी रजक ने बताया कि उनकी यह औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि कर्मचारियों के भविष्य और अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा देने वाला कदम होगी. जिलाध्यक्ष रजक ने कहा कि प्रेम सागर के नेतृत्व में झारखंड में पुरानी पेंशन योजना की बहाली ऐतिहासिक उपलब्धि रही है, जिससे देशभर के कर्मचारियों में उम्मीद की नई किरण जगी है. अब बिहार में यह आंदोलन निर्णायक मोड़ पर है और ऐसे समय में प्रेम सागर का आगमन कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा भरने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि प्रेम सागर के मार्गदर्शन में आंदोलन को और अधिक संगठित, एकजुट और प्रभावी बनाया जायेगा. एनएमओपीएस की ओर से प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी, पुलिस कर्मी व सरकारी कर्मियों से आह्वान किया गया है कि वे 25 जून को अधिक-से- अधिक संख्या में जमुई पहुंचकर इस जनांदोलन को मजबूती प्रदान करें. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल पेंशन की बहाली का नहीं, बल्कि कर्मचारियों के भविष्य और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का है. पुरानी पेंशन योजना प्रत्येक कर्मचारी का हक है और उसे पुनः प्राप्त करने की यह लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. उन्होंने सभी से इस आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version