झाझा. पुलिस ने गश्ती के दौरान सूचना के आधार पर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सूचना मिली कि यक्षराज स्थान मंदिर के पीछे एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर बोरा लेकर जा रहे एक व्यक्ति ने उसे फेंककर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बोरा की तलाशी लेने पर अलग-अलग पॉलीथिन में बंधा कुल 15 लीटर देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार शराब माफिया की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के खलासी मुहल्ला के रहने वाले राजदेव पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें