
चकाई. राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शनिवार को फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ रविशंकर यादव द्वारा पौधरोपण कर किया गया. इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र छात्राओं के द्वारा दर्जनों पौधे लगाये गए. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण संतुलित रहता है. बारिश अच्छी होती है और इससे जीवन में खुशहाली आती है. प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो कम से कम 10 पौधे अपने जीवन काल में अवश्य लगावें. आज लोग जंगल काटकर कंकृट के जंगल लगाने में लगे हैं जो कि पर्यावरण को असंतुलित कर दिया है. वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं को पौधे लगाने एवं उसे सुरक्षित रखने पर जोर दिया. वहीं प्रभारी प्राचार्य ने मौके पर लगाये गए पौधों की सिंचाई की. इस वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रो चंद्रशेखर पंडित, कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार, रामनारायण यादव, शरदेंदु शेखर, राम कुमार, पिंकी कुमारी, अमरनाथ रजक, करमचंद्र किस्कू, शिव शक्ति, लाडली राज, रमेश कुमार, राजीव कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार, रघुवंश राय, बिंदेश्वरी यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है