Home बिहार कटिहार ताजिया जुलूस को लेकर मुहल्ला कमेटी की ओर से एक से बढ़कर एक ताजिया बनाया गया

ताजिया जुलूस को लेकर मुहल्ला कमेटी की ओर से एक से बढ़कर एक ताजिया बनाया गया

0
ताजिया जुलूस को लेकर मुहल्ला कमेटी की ओर से एक से बढ़कर एक ताजिया बनाया गया

कटिहार मुहर्रम पर्व को लेकर शहर के हर कमेटी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को मुहर्रम की दशमी में शहर में ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. मुहल्ले से कमेटी की ओर से ताजिया जुलूस अपने खलीफाओं के अगुवाई में निकलेगी. सभी मोहल्ले की कमेटी अपने ताजिया जुलूस को लेकर समय का पूरा पाबंद रखेंगे. ताजिया जुलूस को लेकर मुहल्ला कमेटी की ओर से एक से बढ़कर एक ताजिया बनाया है. रंग बिरंगे कागजों से खूबसूरत ताजिया का निर्माण किया गया है तो कही पूरे शीशे से ताजमहल बनाकर ताजिया के रूप में मनमोहन अपनी कलाकारी दिखाई है. 10 फीट तो कहीं 15 फीट तो कहीं 25 फीट ऊंचे ताजिया का निर्माण किया है. सुबह 7:00 से ही ताजिया जुलूस निकलना प्रारंभ हो जायेगा. सभी एक कतार में आने से यह काफी भव्य और मनमोहन दृश्य भी दिखाई पड़ेगा. महमूद चौक से दौलत राम, शिव मंदिर चौक होते हुए अड़गड़ा चौक जुलूस पहुंचेगी. चौक पर जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से ताजिया जुलूस और करतब दिखाने को लेकर अखाड़ा सजाया गया है. जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से सभी मुहल्ला कमेटी को पांच मिनट का समय दिया जायेगा. सभी कमेटी की ओर से लाठी डंडे का अपना करतब दिखायेंगे. अखाड़ा में मंच पर जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से सभी कमेटी के खलीफाओं का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जायेगा. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से पूरा अखाड़ा तैयार कर लिया गया है. मंच बनाने को लेकर देर शाम तक तैयारी चलती रही. शनिवार को मुहर्रम पर्व का नवमी मनाया गया. जहां कई मुहल्ला कमेटी के द्वारा शाम में जुलूस भी निकल गया. जिला मुहर्रम कमेटी के सचिव इजहार आलम ने बताया कि हर मोहल्ला कमेटी की ओर से मुहर्रम पर्व को लेकर ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. शांतिपूर्ण तरीके से सभी इस जुलूस में शामिल होंगे. हर मोहल्ले के खलीफा अपनी अगवाई में पूरे जुलूस का नेतृत्व करेंगे. जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से अड़गड़ा चौक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखाड़ा तैयार किया गया है. जहां सभी कमेटी की ओर से बारी बारी से अपना करतब दिखायेंगे. जहां जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से सभी मोहल्ले के खलीफाओं का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version