PM Modi: जमुई के इस गांव में 15 नवंबर को तीसरी बार आ रहे पीएम मोदी, जानें इस बार क्या है खास
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से धरती से बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के मौके पर आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लॉन्च करेंगे.
By Paritosh Shahi | November 14, 2024 7:57 PM
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिहार आ रहे हैं. बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी जमुई की धरती से आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लॉन्च करेंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पीएम इस दौरान दो घंटे तक जमुई में रहेंगे और कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बल्लोपुर गांव स्थित सभा स्थल से पीएम जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और जनजाति अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपये का चांदी का सिक्का और डाक टिकट लॉन्च करेंगे. पीएम इस दौरान 6640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा पीएम जनजातीय सामुदायिक जीवन के गुणवत्ता में सुधार पर केंद्रित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
तीसरी बार आयेंगे पीएम मोदी
पहली बार अप्रैल 2019 में पीएम मोदी बल्लोपुर गांव में आए थे. इसके बाद अप्रैल 2024 में उनका यहां आना हुआ था. अब फिर लगभग 6 महीने के बाद तीसरी बार पीएम मोदी बल्लोपुर गांव में शुक्रवार को आने वाले हैं. इस वजह से स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. पीएम मोदी देवघर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जमुई पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर सबसे पहले पीएम जनजातीय समुदाय द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को देखेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान सभी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसका लोकार्पण करेंगे.
जुएल ओराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बताया
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने जमुई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. यह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक होगा. केंद्र सरकार ने जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास को लेकर धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के माध्यम से 17 मंत्रालयों के द्वारा आदिवासी समाज को बिजली, मकान, सड़क जैसी नागरिक सुविधाएं व सेवाएं प्रदान की जायेंगी. इसके अलावा, शिक्षा, कौशल विकास और कृषि के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की शुरुआत की जायेगी. समारोह के माध्यम से पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत बनाये गये 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे. इसी योजना के तहत दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाने के लिए 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 30 अतिरिक्त एमएमयू का शुभारंभ किया जायेगा. समारोह में पीएम 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और 300 वन धन विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे.”
कौन-कौन होंगे शामिल
इस समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत कई कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थिति रहेंगे. जुएल ओराम ने बताया कि कार्यक्रम को दो-तरफा वीडियो कनेक्टिविटी के साथ 100 प्रमुख जिलों में लाइव प्रसारित किया जायेगा.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .