सहायक प्राध्यापक पर हमले का केकेएम कॉलेज में जताया विरोध

मगध विश्वविद्यालय के नवादा जिला स्थित कन्हैया लाल साहू कॉलेज (अंगीभूत) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिवचंद्र कुमार चौरसिया पर हुए कायराना हमले के विरोध में गुरुवार को केकेएम कॉलेज, जमुई के शिक्षक संघ एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 24, 2025 6:23 PM
an image

जमुई मगध विश्वविद्यालय के नवादा जिला स्थित कन्हैया लाल साहू कॉलेज (अंगीभूत) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिवचंद्र कुमार चौरसिया पर हुए कायराना हमले के विरोध में गुरुवार को केकेएम कॉलेज, जमुई के शिक्षक संघ एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने काले पट्टी बांधकर अपना रोष प्रकट किया और शिक्षक सुरक्षा की मांग की. विरोध सभा की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि “कदाचार रोकना अपराध नहीं, कर्तव्य है, और कर्तव्य पर हमला कायरता है. उन्होंने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. शिक्षक संघ के सचिव डॉ दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षक पर हमला समाज की आत्मा पर हमला है. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान ने कहा कि यदि कदाचार रोकना अपराध माना जायेगा, तो शिक्षक अपने धर्म का पालन कैसे करेंगे. बताते चलें कि 22 जुलाई को डॉ शिवचंद्र कुमार चौरसिया अपने कर्तव्य निर्वहन के बाद घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उन पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं. फिलहाल उनका इलाज पटना में चल रहा है.विरोध सभा में मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमोद कुमार सिंह, डॉ डीके गोयल, डॉ सरदार राम, डॉ अनिंदो सुंदर पोले, डॉ सत्यार्थ, डॉ सुदीप्त मोंडल, डॉ विनीता मोंडल, डॉ श्वेता सिंह, डॉ रश्मि, डॉ लिसा, डॉ कुमारी गौरी, डॉ अंसार अहमद आदि शामिल थे. शिक्षकेतर कर्मचारियों में कृपाल सिंह, रवीश कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, सुशील कुमार, कृष्णागिरी समेत अन्य ने एक स्वर में हमले की निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सजा की मांग की. >

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version