गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे बिहार के ये दंपति, इस वजह से किए जाएंगे सम्मानित

Republic Day 2025: बिहार के जमुई जिले के गोपालपुर पंचायत की मुखिया मौसम कुमारी और उनके पति पुरुषोत्तम सिंह को गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया है. पंचायत में किए गए विकास कार्यों की बदौलत यह सम्मान मिला है, जिससे पूरे जिले में गर्व की लहर है.

By Anshuman Parashar | January 26, 2025 6:45 AM
an image

Republic Day 2025: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य राष्ट्रीय परेड में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है. इस बार जमुई जिले के खैरा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के मुखिया दंपति को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. गोपालपुर पंचायत की मुखिया मौसम कुमारी और उनके पति पुरुषोत्तम कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया है.

पंचायती राज विभाग ने दिया न्योता

पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के 17 पंचायत प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर दिया है. इनमें जमुई की मुखिया मौसम कुमारी भी शामिल हैं. वह जमुई जिले से इस आयोजन में भाग लेने वाली अकेली पंचायत प्रतिनिधि हैं.

तीन बार निर्वाचित मुखिया और पैक्स अध्यक्ष

मौसम कुमारी तीसरी बार मुखिया चुनी गई हैं, जबकि उनके पति पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी लगातार तीन बार से पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो रहे हैं. दंपति के पंचायत में किए गए विकास कार्यों और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण उन्हें यह गौरवपूर्ण आमंत्रण मिला है.

दिल्ली के लिए रवाना हुए दंपति

शुक्रवार शाम को मौसम कुमारी और उनके पति दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राजेंद्र नगर टर्मिनल से तेजस एक्सप्रेस के जरिए उन्होंने दिल्ली की यात्रा शुरू की. इस अवसर पर पंचायतवासियों ने दंपति को शुभकामनाएं दीं और इस सम्मान के लिए गर्व प्रकट किया.

ये भी पढ़े: कोचिंग सेंटर में चल रहा था साइबर ठगी का खेल, शेखपुरा में 7 अपराधी गिरफ्तार

राष्ट्रीय मंच पर गौरव का पल

मुखिया मौसम कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण मिलना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है. उन्होंने इस सम्मान को पूरे पंचायत और जिले के लोगों को समर्पित किया. जमुई के इस दंपति को मिले इस सम्मान ने न केवल उनके पंचायत के लोगों को गर्वित किया है, बल्कि यह साबित किया है कि स्थानीय स्तर पर किए गए अच्छे कार्य राष्ट्रीय मंच तक पहचान दिला सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version