झाझा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के आंबेडकर नगर स्थित एक निजी विवाह भवन में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें मुख्य रूप से बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कमेटी, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष को विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के पंचायती राज पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कुमार साहनी, छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार, प्रदेश पदाधिकारी मो अकबर, जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव समेत कई लोगों ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही. मौके पर झाझा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव, कामदेव यादव, विनोद वर्मा, राज नारायण सिंह, शमीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें