जमुई . जिला मुख्यालय स्थित प्ल्स टू उच्च विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड रिबन क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के 38 वित्त पोषित विद्यालयों से एक छात्र एवं एक छात्रा सहित को 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर की साक्षी कुमारी और आयुष कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान पर प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल प्रधानचक के अमित आनंद और आलोक राज ने प्राप्त किया. जबकि एमजीएस प्लस टू उच्च विद्यालय झाझा के देव कुमार और आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में शामिल एसीएमओ सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, आइसीटीसी पर्यवेक्षक अघोरी मनीत कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में लखीसराय जिले के जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय मौजूद थे. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता संबंधी पुस्तक का भी वितरण किया गया. मौके पर असीम झा, सत्यम कुमार सिंह, नकुल देव ठाकुर, रितेश कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें