जमुई जिले के 22 युवाओं का “माय युवा भारत ” में चयन, खुशी

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय संगठन माय युवा भारत के लिए जमुई जिले से कुल 22 युवाओं का चयन हुआ है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 6:31 PM
feature

झाझा. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय संगठन माय युवा भारत के लिए जमुई जिले से कुल 22 युवाओं का चयन हुआ है. यह चयन न केवल जिले के लिए गौरवपूर्ण है, बल्कि यह दर्शाता है कि जमुई का युवा वर्ग अब राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि सभी प्रखंडों से दो-दो स्वयंसेवक का चयन किया गया है. जिसमें झाझा से हरिनंदन कुमार प्रजापति और गोपी कुमार रजक,खैरा से मनोहर कुमार वस्वाति कुमारी, गिद्धौर से अमन और गजमोहन, बरहट से कुंदन मिश्रा व रिमझिम कुमारी, जमुई से अखिलेश,अंकित,खुशी, सचिन, लक्ष्मीपुर से निलेश कुमार,अभिनव कुमार, सिकंदरा से प्रभाकर कुमार, राजवीर कुमार, सोनो से कन्हैया सिंह व आलोकनाथ, चकाई से सुमन केसरी पंकज यादव का चयन हुआ है. चयनित जिला प्रतिनिधि शिवम उपाध्याय ने जिला के सभी प्रखंड में चयनित यूवाओ को शुभकामनाएं दिया है. छात्र नेता ने कहा कि इस उपलब्धि पर जिले भर में हर्ष का माहौल है. स्थानीय समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों ने इसे जमुई के युवाओं की नई ऊर्जा का प्रतीक बताया है. मौके पर कार्यालय कर्मचारी राहुल कुमार, रघुराज प्रताप,सूरज बरनवाल, अभिषेक सिन्हा आदि दर्जनों उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version