ब्राह्मण विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शालिग्राम

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह कथावाचक शालिग्राम पांडेय अखिल भारतीय श्रोतरीय ब्राह्मण विकास परिषद के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 6:21 PM
feature

चंद्रमंडीह . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह कथावाचक शालिग्राम पांडेय अखिल भारतीय श्रोतरीय ब्राह्मण विकास परिषद के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव एवं कोर कमेटी के सभी शीषर्स्थ नेतृत्व द्वारा सामाजिक कार्यों में निरंतर लगे रहने तथा समाज को संगठित करने की उत्तम क्षमता को देखते हुए उन्हें यह उत्तरदायित्व सौंपा गया है. वहीं जिम्मेवारी मिलने के बाद शालिग्राम पांडेय ने कहा कि संगठन ने मेरे ऊपर जो जिम्मेवारी सौंपी है उसपर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. समाज को एकजुट रखने के साथ ही हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहना मेरी प्राथमिकता होगी. वहीं उनके चयन पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि शालिग्राम पांडेय न केवल एक कुशल वक्ता अपितु एक कुशल संगठनकर्ता भी हैं. ऐसे में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद समाज को संगठित रखने एवं आगे बढ़ाने के काफी मदद मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version