चकाई. एसपी विश्वजीत कुमार दयाल ने शनिवार को चकाई के सहाना कॉलोनी में दो दिन पूर्व हुए लूटकांड की जांच की. उन्होंने पीड़ित अवकाश प्राप्त शिक्षक भीमलाल बरनवाल से घटना की विस्तृत जानकारी ली और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. एसपी ने आसपास के लोगों व पड़ोसियों से भी घटना से जुड़ी जानकारी ली. इसके बाद वे चकाई थाना पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार को क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम और लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटियों की धर-पकड़ तथा शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही. पत्रकारों से बातचीत में एसपी दयाल ने कहा कि लूटकांड की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है