बीहट. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शनिवार को मध्य विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, असुरारी का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयी व्यवस्था के साथ-साथ उसकी शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एक-एक वर्ग कक्ष में जाकर शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की और मिड डे मील, मेन्यू और पढ़ाई की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों की सुविधा के संसाधनों और वर्ग कक्ष के इतर अन्य कक्षों के रखरखाव पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के साथ अन्य सुविधाओं से वंचित न रहे. उन्होंने कहा विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो और उन्हें बेहतर सुविधा मिलने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यही हमारा उद्येश्य है. इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों से भी बात की और कई समस्याओं और सूझावों को नोट भी किया. इस दौरान उनके साथ बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला और नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा बेगूसराय डीएम भी समय निकाल कर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था के साथ समस्याओं को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे. उन्होंने मध्य विद्यालय के प्रधान अनिल कुमार राय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधान वेणुजा कुमारी को भी विद्यालय में पठन-पाठन और व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें