झाझा. आगामी श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर मोकामा-झाझा-जसीडीह के रास्ते पटना और आसनसोल के मध्य 03512/03511 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. सीपीआरओ एस चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 11 जुलाई से 09 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन-शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार व बुधवार को आसनसोल से शाम 05.00 बजे खुलकर शाम 06.32 बजे जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए देर रात्रि 01.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी संख्त 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 12 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को पटना से रात्रि 02.50 बजे खुलकर 07.23 बजे जसीडीह रूकते हुए दिन के 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल में अनारक्षित श्रेणी के 20 कोच होंगे. अप व डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब एवं राजेंद्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी .
संबंधित खबर
और खबरें