एसएसबी ने नशा नहीं करने की ली शपथ

नशे के खिलाफ जनजागरण फैलाने और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पकरी द्वारा 12 से 26 जून 2025 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:18 PM
feature

खैरा. नशे के खिलाफ जनजागरण फैलाने और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पकरी द्वारा 12 से 26 जून 2025 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया. यह पखवाड़ा भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसका नेतृत्व 16वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में किया गया. इस 15 दिवसीय अभियान में जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान एसएसबी ने स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक केंद्रों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. रैलियों, शैक्षणिक संवाद कार्यक्रमों और संकल्प-सभा जैसे आयोजन किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही. अभियान के दौरान लोगों को नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई. इस अभियान का समापन 26 जून को हुआ, जब 16वीं वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और बलकर्मियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ ली. कमांडेंट श्री पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही सफल हो सकती है. उन्होंने इस पखवाड़े को जनजागरूकता का एक मजबूत माध्यम बताते हुए एसएसबी के योगदान की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version