Home बिहार जमुई कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ व सुपरवाइजरों के वेतन भुगतान पर रोक

कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ व सुपरवाइजरों के वेतन भुगतान पर रोक

0
कार्य में  लापरवाही बरतने पर बीएलओ व सुपरवाइजरों के वेतन भुगतान पर रोक

जमुई. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस कार्य की प्रगति की समीक्षा शनिवार को उप विकास आयुक्त-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल ने 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड लक्ष्मीपुर, गिद्धौर एवं झाझा में की. इस दौरान बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन इंट्री की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी. लक्ष्मीपुर प्रखंड के 49 बीएलओ और 09 सुपरवाइजर, गिद्धौर प्रखंड के 11 बीएलओ और 07 सुपरवाइजर, तथा झाझा प्रखंड के 74 बीएलओ और 21 सुपरवाइजर निर्धारित प्रगति के अनुरूप कार्य नहीं कर सके. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण तलब किया है तथा अगले आदेश या कार्य समाप्ति तक के लिए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर आगे भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. अधिकारियों ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को चेताया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करें, अन्यथा और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version