बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग, सिर में गोली लगने से छात्र की मौत

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार की रात एक दुखद घटना घटी. जहां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 16 वर्षीय छोटू कुमार सिंह की मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | February 8, 2025 9:13 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार की रात एक दुखद घटना घटी. जहां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 16 वर्षीय छोटू कुमार सिंह की मौत हो गई. यह घटना खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव की बताई जा रही है. छोटू डीजे पर बैठा हुआ था, वहीं विसर्जन जुलूस में शामिल लोग नाच-गा रहे थे. इसी दौरान हर्ष फायरिंग में एक गोली उसके सिर में जा लगी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप पुरानी रंजिश में मारी गोली

बता दें कि मृतक के परिजनों ने राजन उर्फ बब्बू और मृतक के चचेरे भाई विशाल कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. परिवार का आरोप है कि पुरानी रंजिश की वजह से राजन ने छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी दो बहनें भी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: शराब के नशे में धुत बिहार के हेडमास्टर का वीडियो देखिए, झूमते हुए पहुंचा स्कूल और कर दिया ये कांड

पुलिस ने क्या कहा?

SDPO सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. खैरा थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की है.

बिहारी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version