झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित सहिया गांव में अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ घर में अकेली रह रही महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी भिखारी यादव की पत्नी सीमा देवी (25वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ घर में अकेली रह रही थी. उसका पति भिखारी यादव पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता है. कैसे और किस अवस्था में मृत्यु हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है. इस कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस ने लोगों से मृतिका के पति को व मायके बेलहर थानाक्षेत्र के बेला में रहने वालों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद मृतिका के मायके वाले सहिया गांव पहुंचे. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौत के संदर्भ में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस ने अपने स्तर से जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें