
जमुई. अनुदान के बदले वेतनमान मांग को लेकर शनिवार को शहर के सरस्वती अर्जुन एकलव्य स्नातक महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहे. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही वित्तरहित शिक्षक का अपमान बंद करो, अनुदान बंद करो, वेतन प्रणाली लागू करो सभी वित्तरहित विद्यालय को सरकारीकरण करो जैसे नारे लगाए. मौके विद्यालय प्राचार्य प्रो दयानंद प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुदान के बदले वेतनमान मांग को लेकर सरस्वती अर्जुन एकलव्य स्नातक महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहे. साथ ही विभाग से मांग किया कि हमलोगों को अनुदान के बदले वेतनमान किया जाये. जिससे कि यहां के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ रामानंद प्रसाद भगत, प्रो रामप्रवेश सिंह, डॉ निरंजन कुमार दुबे समेत विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है